धमाका ऑफरः शुरू होने जा रहा है ‘जिओ ऐप’ सर्विस , मिलेगी 100 से भी ज्यादा सुविधा

Deloitte इंडिया और रीटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ई-कॉमर्स बाजार साल 2021 तक $84 बिलियन डॉलर यानि 5,845 अरब रुपये का का होगा जो कि साल 2017 में $24 बिलियन डॉलर यानि 1,670 अरब का था। 
आपको याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में रिलायंल इंडस्ट्रिज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ओडिशा कन्क्लेव में भी कहा था कि कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन टू ऑफलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। बता दें कि 2019 के पहले क्वॉर्टर में जियो को 64.7 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
Back to top button