धनबाद में कॉस्मेटिक दुकान बंद हुई तो मास्क बेचकर घर चला रही बेटी

धनबाद: कोरोना से लड़ने के लिए देशभर में चल रहे लॉकडाउन ने कितने परिवारों के लिए रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा कर दिया है। रांगाटांड़ की रहनेवाली युवती साफिया खान अपना परिवार चलाने के लिए सड़क के किनारे मास्क का बेच रही है।
स्टेशन रोड पर 100 से अधिक मास्क लिए खड़ी यह युवती सिटी सेंटर की एक कॉस्मेटिक दुकान में काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से या दुकान रविवार से ही बंद है। साफ़िया ने बताया घर चलाने के लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा, ऐसे में उसने मास्क बेचने का ही फैसला किया। एक मास्क की कीमत 60 रुपये है।
साफ़िया ने कहा कि उसने 600 मास्क लाए थे, जिसमें कि 200 मास्क बिक चुके हैं। बाकी के 400 मास्क भी उम्मीद है कि एक-दो दिनों में बिक जायेंगे। मास्क पर समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर उसे दूसरे लोगों के लिए सुरक्षित भी बनाती है।

Back to top button