द्वितीय चरण में 20 जनपदों हेतु विभिन्न पदों हेतु दो लाख तैंतीस हजार छः सौ सोलह उम्मीदवारों ने किया नामांकन…..

लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण में 20 जनपदों में विभिन्न पदों हेतु दो लाख तैंतीस हजार छः सौ सोलह उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया है जिनमें 787 जिला पंचायत वार्ड सदस्य हेतु 8024 नामांकन, 19653 क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य हेतु 56874 नामांकन किए गए हैं। 14897 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद हेतु 99404 नामांकन तथा 187781 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के लिए 69314 नामांकन प्राप्त हुए हैं।


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण में जिन 20 जनपदों में नामांकन हुए हैं वे हैंः- अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गांेडा, गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायॅू, बागपत, बिजनौर, मुज्जफरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, वाराणसी एवं सुलतानपुर हैं, जिनमें आगामी 19 अप्रैल को मतदान कराया जाना प्रस्तावित है।


द्वितीय चरण के इन 20 जनपदों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा 09 एवं 10 अप्रैल को नियत है। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार आगामी 11 अप्रैल को अपराह्न 03.00 बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं। 11 अप्रैल को अपराह्न 03.00 बजे के बाद प्रतीक आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी।
संपर्क सूत्र:-सतीश चन्द्र भारती

Back to top button