दोस्ती का मास्टर स्टॉक : खून की नहीं रंगों की होली की दी पीएम इमरान खान ने बधाई

इस्लामाबाद (प्रेट्र)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को देश के हिंदू समुदाय को होली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। खान ने एक ट्वीट में कहा कि हमारे हिंदू समुदाय को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं।
होली का त्योहार सर्दियों की समाप्ति और वसंत की शुरुआत का प्रतीक है। त्योहार को ‘रंगों के त्योहार’ या ‘प्रेम के त्योहार’ के रूप में भी जाना जाता है।

A Happy Nauroze to all those celebrating it.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 21, 2019

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरपर्सन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी होली पर लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। मेरे सभी हिंदू भाइयों और बहनों को होली की शुभकामनाएं। उन्होंने पर लिखा कि होली के खुशी के मौके पर, आइए हम शांति और खुशी की अद्भुत संदेश फैलाएं।
ये भी पढ़ें:- पीएम, राष्ट्रपति, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने दी होली की शुभकामनाएं 
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय रंगों से खेलकर त्योहार मनाते हैं। वे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक और होली पूजा का पालन करने के लिए लकड़ियों को जलाते हैं।
पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के अनुसार, हिंदुओं की आबादी पाकिस्तान की कुल आबादी का 4 प्रतिशत है।

Back to top button