देश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना, पिछले 24 घंटे में 77,266 नए केस

भारत में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए हैं. यह अभी तक का सबसे बड़ा उछाल है. इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना केस कभी नहीं आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1,057 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है. इसमें 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोग जान गंवा चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के अगस्त महीने के एक दिन के सर्वाधिक 1840 मामले गुरुवार को सामने आए. इसके साथ ही, शहर में कुल मामले बढ़कर 1.67 लाख से अधिक हो गए, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,369 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है. 

केंद्रीय मंत्री संक्रमित

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.  कोविड-19 से पीड़ित होने वाले मोदी सरकार के मंत्रियों में उनका भी नाम शामिल हो गया है. हरियाणा के फरीदाबाद से 63 वर्षीय सांसद ने गुरुवार को ट्विटर पर इसका खुलासा किया और हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया. 

इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इससे पहले राज्य से तीन अन्य भाजपा सांसद- संजय भाटिया (करनाल), बृजेन्द्र सिंह (हिसार) और नायब सिंह सैनी (कुरुक्षेत्र) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हरियाणा के 8 भाजपा विधायक भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और कृषि मंत्री जे पी दलाल शामिल हैं. 

राज्यों में अब तक आए कोरोना वायरस के आंकड़े

राज्यवार कोरोना अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना से 355 मौतें
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7.3 लाख हो गई. इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई. 355 से 236 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई जबकि 83 मरीजों की मौत पिछले एक सप्ताह में हुई. राज्य में अभी 1,78,234 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 5,31,563 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. 

मुंबई में 1350 नए केस
मुंबई में 1,350 नए मामले सामने आए जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई. शहर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,40,882 हो गई है वहीं मृतकों की संख्या बढकर 7,535 हो गई. मुंबई में अभी 19,463 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

हरियाणा में कोरोना की रफ्तार तेज
हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,293 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब मृतकों की संख्या 646 हो गई है जबकि मामलों की कुल संख्या 59,298 पहुंच गई है. यहां अभी 9,962 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 48,690 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

राजस्थान में 13 की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 13 और मौत हुईं, जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,005 हो गई है. इसके साथ ही 1,345 नए संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 76,015 हो गई, जिनमें से 14,425 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

झारखंड में 1137 नए संक्रमित
झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अबतक इससे 362 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1137 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33311 हो गई है. इसमें कहा गया है कि राज्य के 33311 संक्रमितों में से 22486 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 10463 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

पंजाब में कोरोना वायरस के 1,746 नए मामले
पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,746 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 47,836 हो गई है जबकि इस महामारी से 37 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,256 पहुंच गई है. अब तक इस संक्रमण से 30,972 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अनुसार इस समय राज्य में कोविड-19 के 15,608 मरीजों का इलाज चल है.

बिहार में कुल मामले 1.28 लाख
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 662 पहुंच गई. इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 128850 हो गई है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1860 नए मामले सामने आए हैं.

Back to top button