देश में कोविड-19 के अब तक 20926 रोगी हुए ठीक

नई दिल्ली 11 मई।देश में कोविड-19 के अब तक 20926 रोगी ठीक हो गए हैं,जबकि पिछले 24 घंटे में 4213 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि देश में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 67152 हो गई। पिछले 24 घंटे में 1559 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।देश में रिकवरी रेट अब 31.15 प्रतिशत हो चुका है।
उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कई देशों में जांच आधारित रणनीति से लक्षण आधारित रणनीति या समय आधारित रणनीति के अनुसार रोगी को छुट्टी देने के मानदंड में परिवर्तन किया गया है। भारत ने भी इसी के अनुसार रणनीति में बदलाव किया है।उऩ्होने बताया कि रोगी को छुट्टी देने की यह नीति घर या अस्पताल में क्वारंटीन में रह रहे लोगों के लिए नहीं है।

Back to top button