देश में अब तक कोविड के करीब 34 लाख मरीज हुए स्वस्थ

नई दिल्ली 09 सितम्बर।देश में अब तक कोविड के करीब 34 लाख मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 74 हजार 894 से अधिक ठीक हुए, जो अब तक की रिकॉर्ड संख्‍या है।इसके साथ ही ठीक होने की दर 77.77 प्रतिशत हो गई है।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में से वर्तमान मरीज़ों की संख्‍या 20.53 प्रतिशत रह गई है। ठीक हुए लोगों की संख्‍या कुल मामलों से लगभग तीन दशमलव आठ गुना अधिक है। उन्होने बताया कि पिछले एक महीने में स्‍वस्‍थ होने वाले कोविड मरीजों की संख्‍या तीन गुना से अधिक हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार नौ राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 80 प्रतिशत से अधिक है। इनमें बिहार, तमिलनाडु, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और गुजरात शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 89 हजार 700 से अधिक नए मरीज सामने आने के बाद सं‍क्रमितों की कुल संख्‍या 43 लाख 70 हजार से ज़्यादा हो गई है। देश में अभी आठ लाख 97 हजार चार सौ के करीब लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1115 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई है।इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्‍या 73 हजार 890 हो गई है।

Back to top button