दुबई में कोरोना से लडऩे भारतीय मूल के स्वर्ण व्यासायी ने दान की अपनी इमारत

विश्व में तेजी
से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई भी देश अछूता नहीं है.
देशों की सरकार के साथ ही अनेक लोग इस महामारी से लडऩे में अपना योगदान दे
रहे हैं. दुबई स्थित फिनजा ज्वेलरी के संस्थापक और अध्यक्ष भारतीय व्यवसायी
अजय शोभराज ने कोरोना संकट के बीच क्वारंटीन के लिए इस्तेमाल में लाने के
लिए अपनी एक इमारत दान कर दी है, ताकि इमारत का इस्तेमाल संक्रमित लोगों के
इलाज के लिए क्वारेंटाइन केंद्र के रूप में किया जा सके.

दुबई हेल्थ
अथॉरिटी को टू सपोर्ट एंड गिव बैक टू द सिटी दैट केयर्स शीर्षक से लिखे एक
पत्र में दुबई में 25 साल से रह रहे शोभराज ने इसे अपना घर बताते हुए कहा
कि उन्होंने जुमेराह लेक टावर्स में पूरी तरह से सुसज्जित इमारत को कोरोना
महामारी के खिलाफ  देश की पूरी तरह से एकीकृत रणनीति के लिए इस्तेमाल करने
को लिए दान किया है.

उनकी इस 77,000 वर्ग फुट की इमारत में 400 लोग एक बार में रह सकते हैं.
अपने पत्र में शोभराज ने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के चुनौतीपूर्ण
समय में समुदाय के लिए एक साथ आना और इस महामारी को दूर करने के लिए हम जिस
देश में रहते हैं, उसको सहयोग देना जरूरी है.

उन्होंने कहा
कि मैं इस संकट के दौरान सरकार को अपनी सहायता की पेशकश करने शहर की मदद
करने को लेकर बेहद खुश हूं, जिसने पिछले 25 वर्षों से मेरी सफलता और विकास
में योगदान देना जारी रखा है.

Back to top button