दुनिया का सबसे खतरनाक होटल 1300 फीट की ऊंचाई पर लटका

इंसान ने धरती पर कई अद्भुत निर्माण किए हैं, जिसके बारे में पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. वहीं आज हम आपको इंसानों द्वारा किए गए अद्भुत निर्माणों में से एक ऐसे निर्माण के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप हाथों तले उंगलियां दबाने लग जाएंगे.

1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल
पैरू, साउथ अमेरिका की सैक्रेड वैली पर बना स्काईलॉज होटल एक ऐसा ही निर्माण है. जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक होटल माना जाता है.
1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल

यह होटल लगभग 1300 फीट की ऊंची पहाड़ी पर लटका हुआ है, जिस पर रहना काफी रिस्की माना जाता है. लेकिन फिर भी पर्यटक यहां खूब आते हैं.

1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल
जितनी ऊंचाई पर ये होटल बना है वहां तक पहुंचना हर किसी की बात नहीं है.
1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल

इस होटल में पहुंचने के दो तरीके हैं. पहला  जिपलाइन की मदद से पहुंच सकते हैं. बता दें, जिपलाइन एक ऐसी लाइन हैं जिसमें दो पहाड़ों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए मजबूत तार लगाए जाते हैं. जिसे पार कर व्यक्ति एक पहाड़ के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच सकता है.

1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल

या फिर पहाड़ के किनारे बनी 1300 फुट मेटल की सीढ़ी से चढ़कर इस होटल में पहुंचा जा सकता है.

1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल
ये होटल कैप्सूल के आकार का है.
1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल
होटल 24 फीट लंबा, 8 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊंचा है. इस होटल में चार बेड, एक बाथरूम और डाइनिंग रूम बनाया गया है.
1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल

यहां पहुचने वाला हर शख्स पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सके इसलिए इस होटल को पूरी तरह ट्रांसपेंरेंट रखा गया है.

  • 1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटलहर रूम इंटीरियर में चार लैम्प है यहां पर लाइट सौर पैनलों द्वारा संचालित की जाती है. स्काईलॉज होटल उन लोगों की पसंदीदा जगह है जिन्हें एडवेंचर काफी पसंद है
  • 1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटलयहां से आपको प्रकृति के सारे नजारे बहुत करीब और कुछ ऊंचाई से देखने को मिलेंगे.
    1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल
    इस स्काईलॉज होटल से आपको ऊपर देखने पर नीला आसमान और नीचे देखने पर पत्थरीली और हरी भरी ज़मीन साफ नजर आएगी. जिसे देखकर लगेगा आप जन्नत में है.
    1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल
    आपको बता दे कि पेरू के इस होटल को एडवेंचर और नैचुरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है.
    1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल
    जानें- कैसे बनाया गया है ये होटल: इन स्टील के कैप्सूल को पहाड़ों के अंदर धंसा के बनाया गया है. इसके चारों तरफ कांच लगे हुए हैं. यहां आप ट्रैकिंग के बाद आराम से अपनी सारी थकावट दूर कर सकते हैं. यहां आपको आराम से रहने के साथ खाने की सुविधा भी मिलेगी. आपको लगेगा नहीं कि आप पहाड़ों के बीच में लटके हैं.
    1300 फीट की ऊंचाई पर लटका है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल

    बता दें, इस होटल का एक दिन का किराया करीब 20 हजार रुपये है.

Back to top button