दुनिया का पहला न्यूडिस्ट रेस्तरां भारी नुकसान के चलते हुआ बंद

दुनिया का पहला न्यूडिस्ट रेस्तरां इसी साल फरवरी महीने में बंद होने वाला है। इसके बंद होने की वजह और भी ज्यादा हैरान कर देने वाली है। दरअसल, यह न्यूडिस्ट रेस्तरां ग्राहकों की कमी का भारी नुकसान उठा रहा है।दुनिया का पहला न्यूडिस्ट रेस्तरां भारी नुकसान के चलते पहुंचा बंद की कगार पर...
पेरिस में ओ‘नेचुरेल’ रेस्तरां को 2016 में 45 वर्षीय दो जुड़वां भाइयों माइक और स्टीफेन साडा ने खोला था ताकि खाने की मेज पर लोगों के बीच इंटिमेसी बढ़ सके। इस रेस्तरां में लोगों को खाने की टेबल पर बिल्कुल अनोखा एक्सपीरियंस के लिए शुरू किया था। 

इस रेस्तरां के अंदर चेंजिंग रूम और लॉकर की सुविधा है, जहां ग्राहक अपने कपड़े और मोबाइल रख सकते हैं। हालांकि खाने की टेबल पर मोबाइल फोन व कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह से मना है। रेस्तरां में आने वाले लोगों के लिए यह बहुत ही यादगार अनुभव था। इसी बीच रेस्तरां के वेटर्स कपड़ों में नजर आने लगे जिसे लोगों ने न्यूडिस्ट रेस्तरां की परिभाषा के विपरीत बताते हुए आपत्ति जताई है।

Back to top button