दिल्ली में प्रदूषण की मार, बच्चे और अभिभावक उतरे सड़कों पर

दिल्ली में प्रदूषण की मार बच्चे और अभिभावक उतरे सड़कों पर  राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर गया है। कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर सुरक्षित सीमा से 17 गुना अधिक पहुंच गया है और शहर पर धुंध की काली चादर छा गई है। दृश्यता का स्तर पूरे शहर में घटकर करीब 200 मीटर रह गया। हालात से परेशान बच्चे और अभिभावक सड़कों पर उतरने लगे हैं।dilli

हालत ये है कि इसके चलते स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है। धुएं ने धुंध की शक्ल ले ली है और इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। आज इसे लेकर दिल्ली में छात्रों और नागरिकों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। ये लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए हैं जिस पर संदेश लिखे हुए हैं।

इनकी शिकायत प्रदूषण से निपटने में सरकार और प्रशासन की नाकामी को लेकर भी है। अभिभावकों का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि स्कूल बंद हुए हों, हमें अपने बच्चों को क्या ऐसे बड़ा करना पड़ेगा?

बच्चों का ये प्रदर्शन बताता है कि दिल्ली में हालात किस कदर गंभीर हैं और सरकार समय रहते नहीं चेती तो ऐसे नजारे आम हो सकते हैं।

धुंध का आलम ऐसा है कि लोग हर तरफ मास्क लगाए दिख रहे हैं।

Back to top button