दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के 29169 मामले : स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के 29,169 मामले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में प्रति 10 लाख की आबादी पर 14,584 और हरियाणा में 7,959 मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, पंजाब में मृत्यु दर 3.16 फीसदी, महाराष्ट्र में 2.60 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 1.75 फीसदी और दिल्ली में 1.60 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.46 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर उत्तर प्रदेश में 1.43 प्रतिशत, हरियाणा में 1.02 फीसदी, राजस्थान में 0.87 प्रतिशत और केरल में 0.37 फीसदी है।

भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली को कोरोना संबंधित चिकित्सा सहायता प्रदान की। इस बात की जानकारी नेपाल के विदेश मंत्रालय ने दी। बता दें कि विदेश सचिव श्रृंगला अपनी दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे हैं। 

मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे 65 फीसदी मरीज आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के हैं, जहां से रोजाना अधिकतम मामले और मौतें रिपोर्ट होती हैं। उसने कहा कि कोविड-19 के कारण हुई कुल मौतों में से 61 प्रतिशत इन आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई हैं।

Back to top button