दिल्ली में तेजी से फैल रहा इन्फ्लूएंजा ए के एच3एन 2 वायरस के संक्रमण ..

दिल्ली इन दिनों इन्फ्लूएंजा ए के एच3एन2 वायरस के संक्रमण की चपेट में है। हर घर में लोग खांसी, गले में खराश व दर्द से परेशान हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस कोरोना से भी तेजी से फैल रहा है।

राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीजों में इसका संक्रमण श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से तक सीमित रहता है। बहुत कम मरीजों को फेफड़े में संक्रमण होता है। इसलिए यह ज्यादा जानलेवा नहीं है। फिर भी संक्रमण से बचाव के लिए सफदरजंग अस्पताल ओपीडी में डाक्टरों, कर्मचारियों व मरीजों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करेगा।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएल शेरवाल ने कहा कि मंगलवार को आदेश जारी हो जाएगा। इसलिए ओपीडी में हर किसी को मास्क पहनना पड़ेगा। डा. शेरवाल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने अलर्ट भी जारी किया है। इसका संक्रमण कोरोना से भी तेजी से फैल रहा है और खांसी तीन सप्ताह तक रह रही है। इसके मद्देनजर अस्पताल में फ्लू क्लीनिक भी शुरू किया गया है।

लोकनायक अस्पताल के इमरजेंसी की प्रभारी डा. रितु सक्सेना ने बताया कि एच3एन2 के संक्रमण के कारण इमरजेंसी में मरीज थोड़े बढ़े हैं। बुजुर्गों व बच्चों को परेशानी अधिक हो रही है। खास तौर पर जिन्हें पहले से मधुमेह, अस्थमा, सांस की बीमारी बीमारी है, उन्हें समस्या अधिक हो रही है। कुछ मरीजों को आइसीयू में भर्ती करने की जरूरत भी पड़ रही है। युवाओं को ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन कुछ लोगों को खांसी लंबे समय तक रह रही है।

Back to top button