अभी भी दिल्ली में बरकरार है जहरीली हवा, विदेशी एयरलाइंस ने रद्द की उड़ानें

आमतौर पर आपने अब तक किसी फ्लाइट को सुरक्षा कारणों, तकनीकी गड़बड़ी या फ्यूल की किल्लत की वजह से कैंसिल होते हुए सुना या देखा होगा। इसके अलावा फ्लाइट सबसे ज्यादा खराब मौसम जैसे तूफान या फिर भारी बारिश के कारण रद्द की जाती हैं।
अभी भी दिल्ली में बरकरार है जहरीली हवा , विदेशी एयरलाइंस ने रद्द की उड़ानेंलेकिन अमेरिकी एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस ने दिल्ली में हवा की खराब स्थिति को देखते हुए नेवार्क-नई दिल्ली की उड़ानों को अस्थाई तौर पर रद्द करने का फैसला लिया है।  

कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बीते कई दिनों से दिल्ली में एयर क्वालिटी की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जिसकी वजह से अधिकारियों को आपातकालीन कदमों का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।  

कंपनी के प्रवक्ता ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए कहा है कि वर्तमान में उन ग्राहकों के लिए छूट नीतियां पेश की हैं जो दिल्ली से या दिल्ली से होकर यात्रा कर रहे हैं।’

नेवार्क-नई दिल्ली मार्ग पर यूनाइटेड एयरलाइंस 2005 से उड़ान भर रही है और वर्तमान में वह अपने बोइंग 777-200 ईआर विमान पर रोजाना नॉनस्टॉप सर्विस दे रही है। 

 
Back to top button