दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल की 585 भर्तियां, आज है आवेदन की अंतिम तिथि

दिल्ली पुलिस में निकली हेड कांस्टेबल की 585 भर्तियों के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/ टेलीप्रिंटर ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा। ये भर्तियां ग्रुप-सी के तहत सीधी भर्ती के आधार पर होंगी। इन पदों के लिए पुरुष और महिला, दोनों अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। इन पदों को भरने के लिए दिल्ली पुलिस एग्जामिनेशन-2019 का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

यहां पढ़ें पद, योग्यता, चयन, परीक्षा से जुड़ी खास बातें

1. हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ), कुल पद : 585
(उपलब्ध रिक्तियों का विवरण)

पुरुष, कुल पद : 392 
अनारक्षित : 134
ईडब्ल्यूएस : 40
ओबीसी : 93
एससी : 76
एसटी : 49

यह भी पढ़ें:   सरकारी कंपनी में नौकरी, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन, जाने तारीख

2. किस कैटेगरी में कितने पद
महिला, पद : 193 
अनारक्षित : 67
ईडब्ल्यूएस : 19
ओबीसी : 45
एससी : 38
एसटी : 24

3. योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से विज्ञान और गणित विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। या
– मेकेनिकल-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम विषय में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
– इसके साथ 15 मिनट में इंग्लिश वर्ड प्रोसेसिंग में 1000 की डिप्रेशंस की गति होनी चाहिए। 
– अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर की समान्य जानकारी होनी चाहिए। 

4. वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार 25,500 से 81,100 रुपये।

5. आयु सीमा 
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। खिलाड़ियों के लिए अधिकतम 32 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी। 
– आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 

6. पुरुषों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का स्वरूप
– दौड़ : 1600 मीटर की दूरी पुरुष अभ्यर्थियों को सात मिनट में पूरी करनी होगी। 
– लॉन्ग जंप : साढ़े बारह फुट 
– हाई जंप : साढ़े तीन फुट 

महिलाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का स्वरूप
– दौड़ : 800 मीटर की दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होगी। 
– लॉन्ग जंप : नौ फुट 
– हाई जंप : तीन फुट 

7. न्यूनतम शारीरिक मानदंड
पुरुषों के लिए
कद : 170 सेंटीमीटर
छाती : बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर

महिलाओं के लिए 
कद : 157 सेंटीमीटर

सूचना : गढ़वाली, कुमांउनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और उत्तर पूर्वी राज्यों के उम्मीदवारों को न्यूनतम कद में पांच सेंटीमीटर की छूट प्रदान की जाएगी। 

8. चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और मापदंड परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 

9. आवेदन शुल्क 
– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
– एससी और एसटी वर्ग के (पुरुष और महिला) आवेदकों को कोई शुल्क देय नहीं है। 
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

10. आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (http://delhipolice.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको रिक्रूटमेंट विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां Notification for the post of Head Constable(Asstt.Wireless Operator/Tele-Printer Operator) in Delhi Police Exam…लिंक पर क्लिक करें। 
– इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।  इसके बाद On-line application form लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। 
– रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ई-मेल और मैसेज के जरिए लॉगइन आईड और पासवर्ड प्राप्त होगा। इनकी मदद से लॉगइन करें। 
– फिर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। इसके बाद अन्य सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को सब्मिट कर दें। 
– इस तरह पेमेंट विंडो खुल जाएगी। आवेदक अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान कर दें। 
– पेमेंट करने के बाद अंत में प्रिंट ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक कर आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

Back to top button