दान की गईं जगमोहन डालमिया की आंखें

jagmohan_dalmiya_smallकोलकाता (21 सितंबर):बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के अंतिम संस्कार से पहले उनकी आंखें दान की गई। डालमिया का रविवार को निधन हो गया था। 75 वर्षीय डालमिया की आंखें वनमुक्ता आई बैंक को दान की गई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के बयान के अनुसार द्यष्टिहीनता को समाप्त करने के लिये डालमिया ने एक सामाजिक कार्यक्रम की शुरूआत की थी।

इस कार्यक्रम के तहत आंखों की रोशनी का उपचार और कॉर्निया प्रत्यारोपण की शुरूआत डालमिया ने की थी। भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े प्रशासक रहे डालमिया की क्रिकेट के अलावा सामाजिक कार्यो में खासी रूचि थी।

सोमवार को क्रिकेट के बड़े दिग्गजों, टीम निदेशक रवि शास्त्री, सचिव अनुराग ठाकुर और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डालमिया का पार्थिव शरीर ईडन गार्डन में बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) के कार्यालय में दोपहर 12.50 पर अंतिम दर्शन के लिये लाया गया।

 
 
 
Back to top button