…तो इस वजह से दिनेश कार्तिक के साथ कभी बल्लेबाजी नहीं करना चाहेंग धोनी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को छह विकेट से रौंद डाला। टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक ने चार गेंदें शेष रहते टीम इंडिया को जीत दिलाई।...तो इस वजह से दिनेश कार्तिक के साथ कभी बल्लेबाजी नहीं करना चाहेंग धोनीकोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 38 गेंदों में 57 रन बनाने थे। ऐसे में क्रीज पर धोनी का साथ देने उतरे कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की और कंगारुओं को खूब छकाया। हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक ने कहा, ‘हो सकता है कि धोनी अगले मैच से मेरे साथ बैटिंग न करें।’

कार्तिक ने कहा, ‘एडिलेड में काफी गर्मी थी। हम क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा लिक्विड ले रहे थे। धोनी काफी पहले से क्रीज पर खेल रहे थे, तो वो काफी काफी थक भी चुके थे। ऐसे में जब मैं आया तो मैंने सिंगल-डबल्स लेने शुरू कर दिए। कभी कभी तो दो को तीन भी बना दिया।’

कार्तिक ने आगे हंसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है धोनी आगे से कभी मेरे साथ बल्लेबाजी नहीं करना चाहेंगे। वो चाहेंगे कि कोई ऐसा हो जो खड़े-खड़े बॉउंड्री लगा सके।’ हालांकि कार्तिक यह बात भी मानते हैं कि धोनी आज भी काफी फुर्तीले हैं और तेज दौड़ सकते हैं।

बता दें कि धोनी ने इस मैच में 55 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। धोनी की इस पारी में दो बड़े छक्के भी शामिल थे। इससे पहले सिडनी में खेले गए पहले वनडे में भी धोनी ने अर्धशतक ठोका था।

Back to top button