तो इस जेल के अंडा सेल में रखा जाएगा छोटा राजन को, बम भी है इस पर बेअसर

jail-in-mumbai_1446491032-300x300मुंबई. इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कल भारत लाया जा सकता है। राजन के भारत आने पर उसे मुंबई या दिल्ली के किस जेल में रखा जाता है, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि राजन पर मुंबई में सबसे अधिक मामले दर्ज हैं, इसलिए उसे यहां के आर्थर जेल में रखे जाने की संभावना अधिक है। छोटा राजन को दाऊद इब्राहिम गैंग से संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में पुलिस जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि जिस अंडा सेल में आतंकवादी अजमल कसाब को रखा गया था, वहीं पर छोटा राजन को ज्यादा सुरक्षित रखा जा सकेगा।
 
क्या है अंडा सेल
 आर्थर जेल मुंबई की सबसे बड़ी जेल है और इसका सबसे सुरक्षित हिस्सा अंडा सेल कहलाता है। इस सेल का आकार अंडे के आकार का है, इसलिए इसे अंडा सेल नाम दिया गया है। यहां जेल के सबसे खूंखार कैदियों को रखा जाता है। सेल को पूरी तरह से ‘बॉम्बप्रूफ’ बनाया गया है। सेल के अंदर 9 रूम है, जो बेहद छोटे आकार के हैं। इन रूम्स में बिजली नहीं दी जाती है, अंधेरे में ही कैदी को रखा जाता है। इसके अलावा कैदी को सोने के लिए बिस्तर दिया जाता है । सेल के बाहर इलेक्ट्रिक फेंसिंग है और अंदर-बाहर गार्ड्स तैनात रहते हैं।
 
कौन- कौन बंद है अंडा सेल में
 
खूंखार अपराधी अबू जिंदाल इस सेल में बंद है। इसके अलावा राजन का करीबी गैंगस्टर डीके राव, पत्रकार जेडे की हत्या करनेवाले सतीश कालिया से लेकर विदेश में राजन का नेटवर्क चलानेवाले अबू सावंत भी बंद है। मालूम हो कि गैंगस्टर अबू सलेम और आतंकवादी अजमल कसाब को भी यहां बंद रखा गया था।

 

Back to top button