…तो इस जगह कुंभ मेले में खुला है अनोखा बैंक, जहाँ चलती है श्रीराम के नाम की मुद्रा

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे चल रहा कुंभ पूरे विश्व मे चर्चा का विषय बना हुआ है। आज आपको इस कुभ की एक खास बता बताने जा रहे है। जिसके बारे मे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। दोस्तों हमारे देश मे चलने वाली मुद्रा की अगर बात करे तो रूपये का नाम सबसे पहले आता है।

लेकिन दोस्तों कुंभ मे अलग तरह का बैंक चल रहा है। जिसमे राम नाम की मुद्रा चलती है। बता दें कि कुंभ मेले के सेक्टर छह मे इस बैंक को शिफ्ट किया गया है। बता दें कि बिना किसी एटीएम या चेक बुक वाला देश का पहला बैंक है. जिसे राम नाम बैंक कहा जाता है।

इस बैंक मे केवल ‘भगवान राम’ की मुद्रा चलती है। और ब्याज के रूप मे इंसान को आंत्मिक शांति मिलती है। यह ऐसा बैंक है जिसमें आत्मिक शांति की तलाश कर रहे लोग करीब सौ सालों से पुस्तिकाओं में भगवान राम का नाम लिखकर जमा करा रहे हैं।

भारत में इस जगह लगती है मर्दों के जिस्म की बोली, लडकियाँ लुटा देती हैं इनपर अपना सबकुछ

बताया जा रहा है कि इस अनूठे राम नाम बैंक की शुरूआत 20वी सदी मे की गई थी। बैंक के मैनेजर आशुतोष वार्ष्णेय का कहना है कि उनके दादा ने इस बैंक की शुरूआत की थी। आशुतोष अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इनके दादा का नाम ईश्वर चंद था। बताया जाता है कि वह एक व्यापारी थे।

आप चौंक जाएंगे ये जानकर की इस बैंक मे करीब एक लाख से अधिक खाता धारक है। इनके मैनेजर ने जाकरी देते हुए कहा कि इस बैंक को करीब 9 कुंभ मैलों मे स्थापित किया जा चुका है। दोस्तो इस बैंक मे किसी तरह की मौद्रिक मुद्रा नहीं चलती है। बल्कि एक विशेष प्रकार की पुस्तिका होती है। जिसमे राम नाम लिखा जाता है।

 

Back to top button