तो इतना खर्च होता है 2000 रूपये के 1 नोट को छापने में, जानकर नहीं करेंगे यकीन..

भारत में नई डिजाइन के नोट आने से कुछ लोग यह समझ बैठे है कि अब पुराने नोटों को बंद कर दिया जायेगा लेकिन भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देश बिना पुराने नोट बंद नहीं हो सकते और फिलहाल भारतीय रिज़र्व बैंक पुराने नोटों को बंद करने का कोई निर्देश देने का संकेत भी नहीं दिया है ऐसे में नए नोटों के साथ पुराने नोट भी बाजार और बैंकों में चलते रहेंगे. ऐसे में आपको किसी भी तरह से परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. इस देश में बहुत कम लोगो को पता होता है कि एक भारतीय नोट को छापने में कितना खर्च आता है इसलिए आज बाजार में चल रहे लगभग सभी नोटों के छापने की कीमत बताने जा रहे है. जिससे आप किसी को भी बता सकते हैं कि एक भारतीय नोट को छापने में कितना खर्च आता है तो चलिए जानते हैं.

अगर आप भी खाते है अंडे, तो आपकी इस तरह से होगी मौत

  1. 2000 रुपए के 1 नोट को छापने का खर्चा 3.54 रूपये आता है.
  2. 500 रुपए के 1 नए नोट छापने का खर्चा 3.09 रुपए आता है.
  3. 200 रुपए का 1 नोट छापने का खर्चा 2.93 रूपये आता है.
  4. 100 रुपए के नोट की छपाई करीब 1.79 रुपए होती है.
  5. 50 रुपए का नोट छापने का खर्चा 1.81 रूपये आता है.
  6. 20 रुपए का नोट छापने का खर्चा 1.5 रूपये आता है.
  7. 10 रुपए का नोट छापने का खर्चा 0.96 रूपये आता है.
  8. 5 रुपए का नोट छापने का खर्चा 0.48 रूपये आता है.
Back to top button