तेज भूकंप से हिला ताइवान, होश उड़ा देने वाली थी भूकंप तीव्रता

उत्तर पश्चिमी ताइवान तेज भूकंप के झटकों से हिल गया। भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। भूकंप का उपकेंद्र 18.8 किलोमीटर की उथली गहराई पर Hualien काउंटी हॉल में बताया जा रहा है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई है।

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के 14 लोगों को मारी गोली, अधिकारियों ने बताया…

बता दें कि ताइवान की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है कि यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। ताइवान में इसके पहले फरवरी 2018 में भूकंप आया था। 

 

Back to top button