तेज प्रताप यादव के खिलाफ झारखंड सरकार दर्ज करायेगी मुकदमा

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बीमार पिता लालू प्रसाद यादव का हाल जानने रांची गए तेज प्रताप यादव के खिलाफ झारखंड सरकार एफआईआर कराने जा रही है. तेज प्रताप पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.

तेज प्रताप यादव रांची में एक होटल में ठहरे थे. लॉक डाउन के बावजूद होटल पर तेज प्रताप को ठहराकर कोरोना काल की गाइड लाइन का उल्लंघन करने के इलज़ाम में मुकदमा कायम किया गया है. तेज प्रताप रांची पहुंचे तो सभी होटल बंद थे. उनके लिए होटल कैपिटल रेजीडेंसी खोला गया. तेज प्रताप यहाँ कुछ देर रुककर लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स निदेशक के बंगले में चले गए.
यह भी पढ़ें : रिम्स निदेशक का बंगला बना लालू यादव का नया ठिकाना
यह भी पढ़ें : जदयू के आधे विधायक हमारे सम्पर्क में : तेज प्रताप यादव
यह भी पढ़ें : तेज प्रताप को विधान परिषद भेजने के पीछे आरजेडी की क्या है रणनीति ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अज़ादारी पर बंदिश भक्त की नहीं हनुमान की बेइज्ज़ती है
होटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद झारखंड सरकार तेज प्रताप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है तो उधर बिहार में भी इस मामले को लेकर सियासत तेज़ हो गयी है. जनता दल यूनाईटेड ने कहा है कि लालू यादव के बेटे को कोरोना काल की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए था.

Back to top button