तेज गेंदबाज बसिल थंपी ने कहा ‘आइपीएल के इस सीजन में मैं बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं’

 केरल के युवा तेज गेंदबाज बसिल थंपी आइपीएल सीजन 12 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर के टीम को मैच जीताना चाहते हैं। 23 मार्च से शुरू हो रहे इस टुर्नामेंट में थंपी उस टीम खेलेंगे जिसके पास सबसे मजबूत बॉलिंग लाइन अप है। इस टीम में अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद शामिल हैं।

थंपी ने कहा ‘ आइपीएल के इस सीजन में मैं बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं। सबसे अहम बात है कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा। मैं अपने टीम को जीताना चाहता हूं। पिछले अनुभव से, मैंने इस टीम से बहुत कुछ सीखा है।’

गुजरात लायंस के साथ अपने कार्यकाल के दौरान शानदार प्रदर्शन कर के चर्चा में आए इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा वह अपनी स्टॉक डिलीवरी (यॉर्कर) पर निर्भर रहेंगे। 

उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है मैं अच्छा यॉर्कर डाल सकता हूं। कुछ बदलाव के साथ मैं अपनी स्टॉक डिलीवरी ही करूंगा। थम्पी के अनुसार, उन्होंने सीनियर पेसर्स इसके लिए तैयारी करना सीखा है। उन्होंने कहा, ‘मुख्य बात यह है कि मैंने सीखा कि शरीर को कैसे तैयार किया जाए, यह बहुत महत्वपूर्ण है, अपने शरीर को कैसे स्थापित किया जाए, यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है।’

उन्हें लगता है कि आइपीएल के दौरान आत्मविश्वास से गेंदबाजी काफी अहम है। उन्होंने कहा, ‘आइपीएल में गेंदबाजी करना बहुत चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यह एक बल्लेबाज का खेल है। इसे हम सभी जानते हैं। गेंदबाजी करने के लिए आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। इसलिए पिछले तीन वर्षों में मुझे हर किसी को गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास मिला। जब भी मुझे गेंद मिलती है, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।’

Back to top button