तेजी से वायरल हो रहा सब्जी बेचने वाली महिला का फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुई वीडियो, जिसे देख…

इंदौर में एक सब्जी बेचेने वाली महिला का फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के ठेला हटाने पर विरोध करते हुए, फर्राटेदार इंग्लिश से  बोलती बंद कर देती है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। महिला का कहना है कि उसने इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई की है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं।

अपनी जिंदगी की कहानी सुनाते हुए रईसा ने बताया, ‘मैं हमेशा से वैज्ञानिक बनना चाहती थी। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से मैंने पदार्थ विज्ञान में पीएचडी की उपाधि हासिल की और इसके बाद कुछ समय तक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के रूप में विद्यार्थियों को पढ़ाया। लेकिन अचानक कुछ पारिवारिक दिक्कतें आ जाने के बाद मुझे वर्ष 2017 में फल-सब्जी बेचने के अपने खानदानी पेशे को अपनाना पड़ा।’ 36 वर्षीय महिला ने कहा कि मुझे पढ़ाई का जुनून था और किताबें मेरी सबसे अच्छी सहेली हुआ करती थीं। लेकिन हालात की करवटों के कारण मैं किताबों से दूर हो गयी।

Back to top button