तेजी के साथ खुला बाजार फिसला, लाल निशान पर कर रहा कारोबार

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले लेकिन एक बार फिर फिसलकर लाल निशान पर आ गए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 107 अंक चढ़कर खुला लेकिन दोपहर तक यह तेजी खोकर 24 अंकों की गिरावट के साथ 37266 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 6 अंक गिरकर 11272 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा खरीदारी सनफार्मा और ओएनजीसी के शेयर्स में है। सनफार्मा 2.06 फीसद की बढ़त के साथ 655 के स्तर पर और ओएनजीसी 1.53 फीसद की बढ़त के साथ 176 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.31 फीसद और स्मॉलकैप 0.36 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फार्मा शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा (1.56 फीसद) शेयर्स में है। बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.46 फीसद), फाइनेंसियल सर्विस (0.04 फीसद), एफएमसीजी (0.14 फीसद), आईटी (0.45 फीसद), मेटल (1.01 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.25 फीसद) और रियल्टी (0.08 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

ओएनसीजी टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 33 हरे निशान, 15 गिरावट और दो बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनसीजी, सिप्ला, सनफार्मा, हिंडाल्को और एशियन पेंट के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट टाइटन, जील, पावर ग्रिड, एचडीएफसी और हिंदपेट्रो के शेयर्स में है। 

Back to top button