तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल आएंगी ममता बनर्जी

सिलीगुड़ी:मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार से तीन दिवसीय उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रही हैं। वह तीन अक्टूबर को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से गाजलडोबा रवाना हो जाएंगी। जहां भोरेर आलो (सुबह की किरण) नाम से पर्यटन परियोजना का शुभारंभ करेंगी। इस परियोजना के पीछे सरकार का लक्ष्य अपमार्केट पर्यटन और गोल्फ पर्यटन को आकर्षित करना है। यही पर उसी दिन बिजनेस मीट करेंगी तथा गोल्डेन गर्ल स्वप्ना बर्मन के भाई को नियुक्ति पत्र सौंपेंगी।

चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी स्थित उत्तर कन्या (मिनी सचिवालय) में पत्रकारों के सम्मान समारोह में भाग लेंगी व एक पत्रिका का विमोचन करेंगी इसके बाद वह सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में आयोजित बिजनेस मीट में बुद्धिजीवियों व व्यापारी संगठनों के साथ बातचीत करेंगी, उत्तर कन्या में ही रात्रि विश्राम करने के बाद 5 अक्टूबर को पार्टी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके कोलकाता रवाना हो जाएंगी।

Back to top button