तिरंगा फहराने को लेकर भिड़े भाजपा और तृणमूल समर्थक, बीजेपी नेता की मौत

खानाकुल(हुगली) । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने गए भाजपा कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। वे खानकुल विधानसभा 245 नम्बर बूथ के भाजपा कार्यकर्ता  थे। घटना जिले के खानाकुल थाना अंतर्गत खानाकुल दो नंबर ब्लॉक के दौलतचक इलाके की है।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह राष्ट्रीय ध्वज को फहराने को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और इस दौरान  स्थानीय भाजपा नेता सुदर्शन प्रमाणिक मौत हो गयी जबकि भाजपा के लोग आरोप लगा रहे हैं कि शनिवार सुबह भाजपा के नेता और कार्यकर्ता इलाके में जब ध्वजोत्तोलन करने जा रहे थे इसी समय तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

इस घटना में घायल सुदर्शन प्रमाणिक व अन्य को नसीबपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया वहां डॉक्टरों ने सुदर्शन प्रमाणिक को मृत घोषित कर दिया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर इलाके में  तनाव की स्थिति है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।

Back to top button