डोनाल्ड ट्रम्प को मिल सकता है शान्ति का नोबेल

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को वर्ष 2021 के नोबेल शान्ति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. यह नामिनेशन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजराइल के बीच शान्ति समझौता कराने की वजह से किया गया है. एक अमेरिकन न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ डोनाल्ड ट्रम्प को नार्वे संसद के क्रिश्चयन ताइबिंग गजेडडे नामित किया है.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजराइल के बीच कई दशक पुरानी दुश्मनी को खत्म कराने में डोनाल्ड ट्रम्प ने अहम भूमिका निभाई थी. यूएई और इजराइल के बीच रिश्ते बेहतर करने के लिए ट्रम्प ने एक समझौता कराया था. इस समझौते के तहत इजराइल ने फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक इलाके में अपनी दावेदारी छोड़ दी. साथ ही इजराइल और यूएई के बीच पूर्ण राजनीतिक सम्बन्ध बहाल हो गए. ऐसा करने वाला वह खाड़ी का पहला देश बन गया.
यह भी पढ़ें : अमेरिका- भारत और सऊदी हुए एक तो इमरान की बढ़ी धड़कने
यह भी पढ़ें : 5 जी तकनीक पर काम करने के लिए एक साथ आए भारत-अमेरिका और इजरायल
यह भी पढ़ें : भारत-चीन सीमा पर स्थिति बहुत खराब, अमेरिका दोनों देशों की मदद करना पसंद करेगा: डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अपने नागरिकों से क्यों कहा कि भारत की यात्रा न करें
इस नामिनेशन में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने मिडिल ईस्ट से बड़ी संख्या में सैनिकों को वापस बुलाया. संयुक्त अरब अमीरात को ट्रम्प ने मध्य पूर्वी देशों के सामने एक उदाहरण के रूप में पेश किया. रिश्ते बेहतर रहेंगे तो समृद्धि को भी बढ़ावा मिलेगा.

Back to top button