आईएसआईएस को पूरी तरह जड़ से खत्म करेंगें : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो उनका प्रशासन ‘बेतहाशा हस्तक्षेप को रोकेगा’ और इसके बजाय ‘आईएसआईएस को हराने और पूरी तरह खत्म करने’ पर ध्यान केंद्रित करेगा।

आईएसआईएस को पूरी तरह जड़ से खत्म करेंगें : डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कल फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली में कहा, ‘ट्रंप का प्रशासन बेतहाशा हस्तक्षेपों को रोकेगा और इसके बजाय वह आईएसआईएस को हराने और पूरी तरह तबाह करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी साइबर सुरक्षा को भी मजबूत करेंगे।’ ट्रंप ने कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिका अपने दुश्मनों को नष्ट करने के लिए जरूरत पड़ने पर साइबर हमले का इस्तेमाल करेगा और उन्हें ऑनलाइन भर्ती से रोकेगा।

 

उन्होंने कहा, ‘आईएसआईएस हमारे बच्चों को देश से बाहर ले जा रहा है क्योंकि वे इंटरनेट का इस्तेमाल हमसे बेहतर तरीके से कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसी के साथ, हम अपनी कमजोर हो चुकी सेना का पुनर्निर्माण करने वाले हैं। हम अपने लोगों का ध्यान रखने वाले हैं।’

Back to top button