डॉ सूर्यकांत को पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार 

-डॉ वेद प्रकाश को मेरठ मेडिकल कॉलेज में ओएसडी बनाये जाने के बाद से खाली था पद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉ सूर्यकांत जो कि रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं, को पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ज्ञात रहे कि के.जी.एम.यू. के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वेद प्रकाश को विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाकर मेरठ मेडिकल कॉलेज, मेरठ भेजा गया है। के.जी.एम.यू. प्रशासन ने इस स्थिति में डॉ सूर्यकांत को रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अतिरिक्त पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त भार दिया गया है।

इसके साथ ही चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासन ने रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अन्य संकाय सदस्यों को भी इस विभाग के सकुशल संचालन के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने को कहा है। डॉ सूर्यकांत ने पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया गया है।

Back to top button