रक्षा मंत्री ने कहा- डिफेंस कॉरिडोर से मिलेगा ढाई लाख लोगों को रोजगार

राजधानी में चल रही इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ‘डिफेंस एंड एयरोस्पेस’ सेशन को संबोधित करने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लखनऊ पहुंची। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर का खाका सिर्फ 18 दिन में तैयार किया गया है।
बुंदेलखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ की लागत से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए प्रदेश में एयरोस्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

रक्षा मंत्री ने कहा- डिफेंस कॉरिडोर से मिलेगा ढाई लाख लोगों को रोजगारमुख्यमंत्री ने आगरा से चित्रकूट तक एक्सप्रेस-वे बनाने और उसे डिफेंस कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की योजनाओं की भी घोषणा की। रक्षा मंत्री ने कहा कि बुदेलखंड का क्षेत्र यूपी से एमपी तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र का विकास करने से करीब ढाई लाख नौकरियां पैदा होंगी।

गौरतलब है कि बुधवार से राजधानी में शुरू हुई इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी।

Back to top button