डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री केशव ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या। मंदिर की आधार शिला रखने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के पूर्व सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या का दौरा किया। राम लला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और कारसेवक पुरम में संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है। इसको लेकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए अयोध्या आना हुआ है।
उप मुख्यमंत्री के दर्शन पूजन के दौरान उनके साथ मौजूद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के स्वर्णिम अवसर पर भूमि पूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अयोध्या की आम जनता में उत्साह का माहौल है। अयोध्या को उसकी महिमा व गरिमा के अनुरुप सजाया जायेगा। पूरे परिवेश को अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया जा रहा है। इस महोत्सव को हम दीपावली की भांति मनायेंगे। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में विकास की नयी पटकथा लिखी जा रही है। पयर्टकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पूरे कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौप दी गयी। 4 व 5 अगस्त को हम दीपोत्सव के तरीके से अपनी श्रद्धा व भक्ति रामलला के चरर्णों में समर्पित करेंगे। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित होता है। अनुशासन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम अपने परिवेश को स्वच्छ बनाने के अभियान में अपना योगदान देंगे।

Back to top button