डांस ग्रुप को 8 लाख देने पर शिवसेना ने साधा CM फडणवीस पर निशाना

udhavमुंबई (26 अक्टूबर):मुख्यमंत्री राहत कोष से डांस ग्रुप को 8 लाख देकर विवादों में आए महारष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर शिवसेना ने निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में लोग गरीबी से मर रहे हैं और मुख्यमंत्री डांस ग्रुप को बैंकॉक में नाचने के लिए आर्थिक मदद दे रहे हैं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि जब लातूर में गरीबी से एक लड़की खुदकुशी कर रही थी तो मुख्यमंत्री बैंकॉक में नाचने के लिए पैसे बांट रहे थे। सरकार को 1 साल पूरे होने वाले हैं मुख्यमंत्री फड़नवीस ने प्रदेश को बदलने का दावा किया था लेकिन महाराष्ट्र की असली तस्वीर क्या है वो लातूर की 16 साल की लड़की स्वाति पिटले की खुदकुशी से सामने आ गया है। खुदकुशी से पहले इस लड़की ने जो खत लिखा था उससे प्रदेश के अफसरों और नेताओं की असली तस्वीर सामने आई।

शिवसेना ने आगे लिखा कि ये नेता सिर्फ बोलते हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि सिर्फ बोल वचन से लोगों के घरों के चूल्हे नहीं जलते और स्वाति जैसी लड़की की जान नहीं बचाई जा सकती। सीएम फड़नवीस पर हमला बोलते हुए शिवसेना ने लिखा कि जिस वक्त स्वाति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदकुशी कर रही थी तो मुख्यमंत्री थाईलैंड में होने वाले नृत्य प्रतियोगिता के लिए 8 लाख रुपए बांट रहे थे। स्वाति गरीबी से परेशान थी उसके पास कॉलेज के लिए पैसे नहीं थे, घर में खाने को रोटी नहीं थी, मां-बाप मज़दूर हैं लेकिन उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही थी। स्वाति से अपने मां-बाप की परेशानी देखी नहीं जा रही थी और हारकर उसने ये कदम उठाया। इससे साफ है कि राज्य के किसान कितने हताष और परेशान हैं।

ऐसे में सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए। जिस तत्परता के साथ बैंकॉक जाने वालों पर ध्यान दिया जा रहा है उसी तत्परता के साथ किसानों पर ध्यान देने की जरूरत है पर ऐसा नहीं होता। अच्छा हुआ कि नाचने के लिए 8 लाख बांटने के लिए शिवसेना को जानकारी नहीं दी गयी थी वरना इसके लिए भी हमें ज़िम्मेदार ठहराया जाता।

 
 
 
Back to top button