ट्रिप पर जाने से पहले रखे इन बातों का ख्याल…

यदि आप घर मे बैठे बोर हो गए है और कहीं दूर ट्रिप पर जाने का प्लान बना चुके है तो जाहीर सी बात है आप जाने से पहले तैयारी और पेकिंग मे व्यस्त हो गए होंगे। एसे मे आपकी इस ट्रिप मे कोई गलती ना हो और आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए आप नीचे दी गई बातों का ख्याल जरूर रखे।ट्रिप पर जाने से पहले रखे इन बातों का ख्याल
 
1) यदि आप कोई एडवेंचर ट्रिप प्लान कर रहे है तो अपने बेग मे ऐड बॉक्स जरूर रख ले। यह ऐड बॉक्स आपको अनचाही चोट या दुर्घटना मे काम आएगा।

2) वैसे तो आजकल हर मोबाइल मे केमरा होता है लेकिन यदि आपके मोबाइल का केमरा ज्यादा अच्छा नहीं है तो अपने साथ एक डिजिटल केमरा जरूर रख ले। ताकि आपका हर लम्हा अच्छी क्वालिटी मे केपचर हो।

3) यात्रा मे जाते समय मोबाइल बड़ी काम की चीज होता है। यह आपका टाइमपास करने के साथ आपको बातचीत करने की सुविधा भी देता है। लेकिन आजकल के मोबाइल की बेटरी जल्दी दम तौड़ देती है। इसलिए अपने साथ एक पावरबैंक रखना ना भूले।

4) यात्रा करते वक़्त खाना खाने का भी कोई फिक्स टाइम नहीं होता है एसे मे यात्रा के पहले अपने बेग मे स्नेक्स रख ले।

5) अपने पैसे तथा अन्य कीमती चीजों को संभाल कर रखे। सारे पैसे एक ही जगह ना रखे। एसे मे पैसा चोरी हो जाने की स्थिति मे आपके पास अन्य जगह पैसो का बॅकअप रहेगा।

Back to top button