Mobile छोड़िये और अब रियल लाइफ में तैयार हो जाइये यंहा पर टेंपल रन खेलने के लिए

Mobile छोड़िये और अब रियल लाइफ में तैयार हो जाइये यंहा पर टेंपल रन खेलने के लिए…. धनबाद में एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली के डी ब्लॉक मार्केट मैदान दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष टेंपल रन की थीम पर पूजा पंडाल बना रही है । पंडाल की चौड़ाई 45 फीट तथा ऊंचाई 55 फीट है।

Mobile छोड़िये और अब रियल लाइफ में तैयार हो जाइये यंहा पर टेंपल रन खेलने के लिए

 

पंडाल में श्रद्धालु इस बार 50 फीट की गुफा से होकर माता का दर्शन करेंगे। माता दुर्गा को भी गुफा में ही रखा गया है। गुफा के अंदर दो रास्ते होंगे। एक तरफ से पुरुष और दूसरी ओर से महिलाएं प्रवेश करेंगी। इस गुफानुमा पंडाल को आसनसोल के कारीगर स्थानीय कारीगरों की मदद से तैयार कर रहे हैं।

Mobile छोड़िये और अब रियल लाइफ में तैयार हो जाइये यंहा पर टेंपल रन खेलने के लिए

पौने दो लाख की लागत से बनने वाले इस पंडाल को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। लाइटिंग का बजट 60 हजार का बजट है। पूजा समिति ने पंडाल के आसपास श्रद्धालु और बच्चों के लिए छोटे स्तर का मीनाबाजार एवं झूले लगाए जाते हैं।

Back to top button