झारखंड सरकार की आकांक्षा योजना में एडमिशन लेने के लिए 18 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू ..

इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी के लिए झारखंड सरकार की आकांक्षा योजना में एडमिशन लेने के लिए 18 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य सरकार आकांक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की निशुल्क तैयारी कराती है। 

इसमें चयनित छात्र-छात्राओं का रहना और खाना-पीना का शुल्क नहीं लगता है। इसमें नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सरकारी स्कूलों से मैट्रिक 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले और जैक की ओर से जिनका एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, वे छात्र-छात्राएं भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

हर स्कूल से कम-से-कम 15 छात्रों का आवेदन लें
शिक्षा पदाधिकारियों को जो टास्क दिया गया है, उसके मुताबिक हर स्कूल से कम-से-कम 15 छात्र-छात्राओं का आवेदन सुनिश्चित कराना है। पांच-पांच आवेदन आकांक्षा में इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी के लिए भरवाना है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन किए जाएं।

Back to top button