जो लडकियां जीन्स के नीचे पहनते पैंटी, तो एक बार जरुरु पढले खबर वरना…..

हर किसी की अलग-अलग पसंद होती है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अंडरवियर पहनने की इच्छा नहीं होती हैं और वो बिना अंडरवियर के ही रहना पसंद करते हैं। इसे आजकल की भाषा में गोइंग कमांडो कहा जाता है। और ऐसे लोगों को जीन्स के नीचे भी अंडरवियर या पैंटी नहीं पहनते हैं।

अगर आप एक जीन्स को पहले चार बार पहनने के बाद धोते थे तो अगर अब आप अंडरवियर नहीं पहन रहे हैं तो सिर्फ दो बार पहन कर ही धो लें। क्योंकि आपकी पैंट बहुत जल्दी गंदी हो जाती है।
अगर आप अंडरवियर नहीं पहनते हैं तो क्राच वाले हिस्से में मौजूद पसीना या नमी के दाग आपके पेंट पर भी पड़ सकते हैं। अगर आपने हल्के रंग की पैंट पहनी हुई है तो ऐसे दाग दूर से ही दिखने लगेंगें।
जब आप अंडरवियर नहीं पहनते हैं तो जाँघों का अंदरुनी हिस्सा चलते समय एक दूसरे से टकराता रहता है और स्किन टू स्किन कांटेक्ट के कारण वह हिस्सा छिल जाता है। 
पैंट के अंदर का तापमान हल्का गर्म और ह्यूमिडिटी भरा होता है जिससे फंगस आसानी से पनप जाते हैं और स्किन के उनके संपर्क में आने के कारण वाह लाल लाल धब्बे पड़ जाते हैं जो देखने में दाद की तरह लगते हैं।
Back to top button