जैक डोरसे को मिली ट्विटर की कमान

कैtwitter-1-300x200लीफोर्निया । प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर द्वारा अपना नया सीईओ चुन लिया गया है। चार महीने तक अंतरिम सीईएम रहने के बाद जैक डोरसे को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर दिया गया है। डोरसे ट्विटर के को-फाउंडर हैं और ट्विटर से शुरुआत से जुड़े रहे हैं। जैक डोरसे सीईओ पोस्ट के अतिरिक्त भी ट्विटर के दूसरे काम देखेंगे।

वे सन् 2009 में बनी ट्विटर की ई-कॉमर्स कंपनी स्कावयर के सीइओ भी रहेंगे। अपनी नियुक्ति की घोषणा होने के बाद डोरसे ने कहा कि मैं यूजर्स के लिए ट्विटर को और भी आसान बनाने की कोशिश करूंगा, जिससे विश्व का हर व्यक्ति इसे आसानी से समझ सके और इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सके। डोरसे की नियुक्ति के अलावा भी ट्विटर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। एडम ब्रेन को सीओओ बनाया गया है। बेन कंपनी के रेवेन्यू और पार्टनरशिप की जिम्मेदारी संभालेंगे।

 

 

Back to top button