जेठुली गांव में पार्किंग विवाद के मुख्य आरोपी उमेश राय के घर में लगाया गया आग, पढ़े पूरी ख़बर

बिहार की राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में रविवार की दोपहर पार्किंग विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग और दो लोगों की हत्या के बाद आज सोमवार को भी बबाल मचा है।  खबर मिल रही है कि इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई है। मगर पुलिस अभी दो मौत की पुष्टि रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच चुकी है लेकिन घटना स्थल से पुलिसवालों को उग्र लोगों ने खदेड़ दिया है। करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी से पुलिस और फायर फाइटिंग टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पत्थरबाजी में नदी थाने के एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है। दीदारगंज थानाध्यक्ष ने कई घरों में लूटपाट की पुष्टि किया है।

इस कांड में पुलिस ने रात में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी उमेश राय अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इसे लेकर तनाव शांत नहीं हो रहा है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक आज सोमवार को फिर से जेठुली गांव में बबाल शुरू हो गया है। सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण उमेश राय पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं।  भीड़ ने आज फिर कांड के मुख्य आरोपी उमेश राय के घर में आग लगा दिया। उसकी संपत्तियों को चुन चुन कर नष्ट किया जा रहा है। आग बुझाने के लिए पुलिस ने दमकल की टीम को तैनात किया तो दमकल समेत पुलिस टीम को खदेड़ दिया गया। पुलिस गांव में मौजूद है पर घटना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर उमेश राय की कई संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया है। उसके घर के आसपास स्थित 6 अन्य घरों में भी आग लग गई। खबर मिल रही है कि मीडियाकर्मियों को भी कवरेज से रोका गया। कैमरा तोड़े जाने की भी सूचना मिल रही है। कुल मिलाकर पुलिस मूकदर्शक बनकर माहौल ठीक होने का इंतजार कर रही है।

Back to top button