जून माह में ग्रह परिवर्तन से इन राशियों को होगा लाभ

ज्योतिष के अनुसार सभी 9 ग्रह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते रहते हैं. इन ग्रहों के परिवर्तन से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है.जून इस महीने में कई ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेंगे .जून महीने में ग्रहों के परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर क्या असर होगा इसे जानते हैं .जून माह में ग्रह परिवर्तन से इन राशियों को होगा लाभ

जैसा कि सभी जानते हैं कि सूर्य सभी ग्रहों के राजा हैं , जो लगभग एक महीने में एक राशि से दूसरी राशि में अपना स्थान परिवर्तन करते है. सूर्य जून के पहले 15 दिनों तक वृषभ राशि में रहेंगे इसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.वहीं मंगल जून के आरम्भ में मकर राशि में गोचर करेंगे फिर इसके बाद 27 जून को यह ग्रह वक्री हो जाएंगे.बुध ग्रह तो 10 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे फिर इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.जबकि 8 जून को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि अन्य ग्रहों की स्थिति पहले जैसी ही रहेगी.

जून में ग्रहों के परिवर्तन से राशियों पर पर पड़ने वाला प्रभाव

मेष- तनाव बढ़ सकता है. परिवार और दोस्तों के बीच मनमुटाव रहेगा. सरकारी क्षेत्र में परेशानी होगी. व्यवसाय में लाभ कम होगा.

वृष- अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है या फिर कोई पुराना पैसा वापस आपको मिल सकता है.

मिथुन- किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात संभव है जो भविष्य में आपके फायदे दिला सकता है.

कर्क- आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

सिंह- नौकरी में पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावना है.

कन्या- कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत है.

तुला- मन प्रसन्न रहेगा. प्रतिकूल स्थितियों पर विजय मिलेगी. व्यवसाय में धन लाभ होगा. घर में खुशी होगी.

वृश्चिक- आत्मबल बढ़ेगा. विरोधी परास्त होंगे. नौकरी में वर्चस्व बना रहेगा. व्यावसायिक लाभ व साख बढ़ेगी.

धनु- नौकरी में सम्मान बना रहेगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. व्यवसाय में लाभ कम होगा. घर में शांति रहेगी.

मकर- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कार्य क्षेत्र में वरिष्ठों से मतभेद रहेंगे. व्यवसाय में लाभ होगा. मन अशांत रहेगा.

कुंभ- उत्साह में वृद्धि होगी. कार्य विशेष में सफलता मिलेगी. नौकरी में मन लगेगा. व्यवसाय में लाभ होगा.

मीन- धर्म कर्म में रुचि रहेगी. चली आ रही चिंता से मुक्ति मिलेगी. व्यावसायिक स्थिति व लाभ से संतुष्ट रहेंगे

Back to top button