जीवन-मूल्यों पर आधारित शिक्षा ही छात्रों को बनायेगी आदर्श नागरिक -डा. जगदीश गांधी

सीएमएस गोमती नगर I एवं राजेन्द्र नगर I में डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) एवं राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने अपनी बाल सुलभ प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया एवं बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देखकर अभिभावक गद्गद् हो उठे। सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने अपनी कलात्मक व बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी कोआश्चर्यचकित कर दिया तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में छात्रों की नृत्य व गायन प्रतिभा देखते ही बनती थी।

सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का शुभारम्भ डा. जगदीश गाँधी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें। इसके अलावा, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

Back to top button