जिले में शौचालय निर्माण कार्य को जल्द करें पूर्ण: जिलाधिकारी

जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें ग्राम पंचायतों में अब तक भेजी गई स्वच्छ शौचालय की धनराशि, आई0ई0सी0 एवं प्रशासनिक मद की धनराशि के अनुमोदन के साथ ही जनपद में शौचालय निर्माण की स्थिति, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की स्थिति, पंचायत भवनों के निर्माण की स्थिति, जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत संतृप्त ग्राम पंचायतों की संख्या आदि के बारे में गहन समीक्षा हुई।

समीक्षा के दौरान के ज्ञात हुआ कि जनपद में अब तक 4 लाख 78 हजार 411 शौचालय स्वचछ भारत मिशन के तहत बनाए गए हैं तथा माह जनवरी 2020 से अब तक जिले के 16 विकासखण्डों को 64 करोड़ 71 लाख 60 हजार रूपए की धनराशि 53950 शौचालयों के निर्माण हेतु भेजी गई है जिसके सापेक्ष 20349 शौचालय बन चुके हैं तथा अभी 28641 शौचालयों का निर्माण शेष है। इसी प्रकार जिले में अब तक 270 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो चुका है और पंचायत भवन के निर्माण के लिए 83 स्थलों को चिन्हांकित कर लिया गया है। जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत डबल, गलत व मृतक लाभार्थियों वाली जिले की 375 ग्र्राम पंचायतों से 14 करोड़ 69 लाख 25 हजार 964 रूपए की धनराशि वापस ली जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर अनुमोदन के उपरान्त डीपीआरओ को निर्देश दिए कि डेड लाइन निर्धारित करते हुए शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराएं तथा जिन लाभार्थियोें को शौचालय निर्माण हेतु अग्रिम धनराशि मिल गई है, उन्हें तत्काल शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित करें।

बैठक में मुुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डाॅ0 मधु गैरोला, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, बीएसए डा0 इन्द्रजीत प्रजापति, डीडीओ रजत यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, एक्सईएन जल निगम मुकीम अहमद, सीडीपीओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन अभय प्रताप सिंह रमन, बृजेश श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान हर्रैया झूमन उपस्थित रहे।

Back to top button