जियो द्वारा 90 दिनों के बाद भी फ्री सर्विस देने पर एयरटेल ने ट्राई के खिलाफ दायर की याचिका

भारती एयरटेल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की निर्धारित समय-सीमा के बाद भी फ्री सर्विस जारी रखने की अनुमति देने का विरोध किया है। एयरटेल ने ट्राई के निर्णय के खिलाफ याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि जियो द्वारा नियमों के उल्लंघन को लेकर ट्राई आंखे बंद किए हुए है।

दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट)के समक्ष 25 पृष्ठ की अपनी याचिका में एयरटेल ने ट्राई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया कि जियो 31 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सके।

कंपनी ने आरोप लगाया है कि ट्राई के शुल्क आदेश का मार्च 2016 से लगातार उल्लंघन हो रहा है और इससे उसे नुकसान हो रहा है तथा उसके नेटवर्क पर असर पड़ रहा है क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गयी है।

याचिका पर आज सुनवाई होनी थी, जियो के वकील मौजूद थे। ट्राई ने कहा कि उसे निर्णय के लिये 10 दिन का समय चाहिए। टीडीसैट ने ट्राई को अगली सुनवाई के दिन इस बारे में अपना निर्णय लेकर आने को कहा। मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी 2017 को होगी।

 

Back to top button