जाने इस खास ट्रेन को जो 102 पुल से होकर गुजरती है

शिमला की खूबसूरती को देखने के लिए ट्रेन बहुत अहम भूमिका निभाता है क्योंकि इसी इसी में टूरिस्ट बैठ कर शिमला की खूबसूरती नजरो का लुत्फ उठाते है. क्या आप जानते है रोजाना हजारों पर्यटक प्रकृति सुंन्दरता को देखने के लिए शिमला जाते  है. 

जाने इस खास ट्रेन को जो 102 पुल से होकर गुजरती है

यहां पर टूरिस्ट की पहली पसंद है कालका-शिमला हेरीटेज ट्रैक जो पुरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. जो 102 पुल और चार मंजिला स्टोन आर्च पुल व मनमोहक घाटियों से हो कर गुजरता है जिससे शीलमा की सुंदरता का अनोखा नजारा देखने को मिलता है.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक की शुरुआत 1898 से शुरू हुआ और इसका बजट 86 लाख 78 हजार पांच सौ रुपए है. पूरा बनते बनते इसका बजट दोगुना तक पहुंच गया था. अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है या अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते है. तो शीलमा जरूर जाएँ और कालका-शिमला रेलवे ट्रैक की शैर करे. 

Back to top button