जानिए मौत का तांडव मचाने वाले कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण…

विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं। भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातर बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 511 हो गई है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वैज्ञानिकों ने नोवेल कोरोनावायरस से जुड़े लक्षणों के पैटर्न की पहचान की है और इसका सबसे आम लक्षण बुखार है।
जानकारी के अनुसार, अन्य लक्षणों में थकान, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार बिजनेस इंसाइडर ने अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, पहली बार लक्षण सामने आने के बाद औसतन पांच दिन में रोगी सांस लेने में तकलीफ की समस्या का अनुभव करते हैं।
सीडीसी निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार, “बीते दो हफ्तों में मैंने यह जाना है कि इस बीमारी को जिस तरह पेश किया गया है, इसका विस्तार उससे कहीं ज्यादा है।
रेडफील्ड ने कहा, “यह संपर्क में आने से फैलने वाली बीमारी से कुछ ज्यादा है। पुष्टि होने वाले मामलों में से जिसे हमने देखा, उसे केवल एक गले में खरास के तौर पर पेश किया गया।

Back to top button