जानिए छिपकली के बारे में कुछ रोचक बातें, 1 मिनट में इतने हजार बार धड़कता है इनका दिल और तो और..

प्रकृति में ऐसी कई घटनाएँ होती रहती हैं जो अपने आप में ही काफी अनोखी हैं और इनको जानकर आमजन को काफी अचंभा हो ही जाता हैं और कई बार तो ऐसा भी होता है कि व्यक्ति को मिली इस जानकारी पर विश्वास ही नहीं हो पाता हैं और वह इसके बारे में चिंतन करने लग जाता हैं. तो आइए आज जानते है कुछ रोचक बातों के बारे में…

एक तितली की बात करें तो उसका दिल एक मिनट में 500 बार धड़कता है और एक छिपकली का दिल एक मिनट में 1000 बार धड़कता है. 

आपको यह जानकर भी काफी अचंभा भी लगेगा कि दुनिया के 100 सबसे अमीर व्यक्ति एक साल में इतनी कमाई कर लेते है कि उससे दुनिया की सारी गरीबी 4 बार तक खत्म की जा सकती है. 

शुक्र ग्रह का एक दिन पृथ्वी के एक साल के बराबर तक होता है. 

ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय जीव कंगारू एक ऐसा जीव है जो उल्टा नही चल सकता है और हाथी एक ऐसा जानवर है जो कभी भी कूद नहीं सकता है. 

– ब्लू व्हेल मछली एक बार में 2 हजार गुब्बारे जितनी सांस ले सकती है और इतनी ही सांसों को वह छोड़ भी सकती है. 

– नासा (NASA) की माने तो संस्कृत कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए सबसे अच्छी भाषा है. 

– आपको यह भी बता दें कि पेन्सिल में इतना ग्रेफाइट मौजूद होता है कि इससे 35 मील लंबी लाइन को आप खींच सकते हैं और करीब 45000 शब्द इससे आप लिख भी सकते हैं. 

Back to top button