जानिए क्या कहती है आपके हाथ की रेखाए …

इंसान की हथेली बहुत कुछ कहती है हथेली पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के कुछ निशान होते हैं। आइए जानते है इन्ही कुछ निशानों और आकृतियों के बारे में…

1- लोगों के हाथों में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत से कोई रेखा निकलते हुए गुरु पर्वत पर जाकर मिलती हो ऐसे लोग सरकारी नौकरी करते हैं।
2- बुध पर्वत जो कि हथेली की सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले हिस्से को कहते हैं वहां पर त्रिभुज की आकृति बने व्यक्ति उच्च पद प्राप्त करता है।गर अंगूठे पर चक्र का निशान हो तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली कहलाता है। उसका कोई भी काम नहीं रुकता है। उसको सफलता बड़ी जल्दी मिलती है और अपने क्षेत्र का महारथी माना जाता है।
3- हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध( जहां से कलाई शुरू होती है) से होकर सीधी शनि पर्वत पर जा मिल रही हो तो व्यक्ति को अचानक धन लाभ होता है। ऐसे लोगों का भाग्य बहुत तेज होता है। जीवन में ऐसे व्यक्ति का भाग्य हमेशा साथ देता है। इस योग को गजलक्ष्मी योग कहते हैं
4 – अगर आपके हथेली पर बीच की रेखा लंबी है तो मुबारक हो आप भाग्य के धनी है ।

Back to top button