जानिए एक बर्फ के एक टुकड़ा का कमल…

गर्मियों का मौसम त्वचा के लिए बहुत सारी समस्याएं साथ लेकर आता है. तेज धूप के कारण त्वचा पर डलनेस, ऑयली स्किन, इंफ्लेमेशन,  पिंपल्स और झुर्रियों जैसी समस्याएं हो सकती हैं. पर क्या आपको पता है कि बर्फ के एक टुकड़े के इस्तेमाल से आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं. जानिए एक बर्फ के एक टुकड़ा का कमल...

1- अगर आप रोजाना अपने चेहरे पर बर्फ से मसाज करती हैं तो आपको झुर्रियों की समस्या नहीं होती है. बर्फ से मसाज करने से आपकी त्वचा के डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाते हैं. और नई त्वचा का निर्माण होता है. जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक जवान बनी रहती है. 

2- बर्फ से चेहरे की मसाज करने से चेहरे की त्वचा में रक्त का बहाव सही ढंग से होता है. जिससे चेहरे का पीलापन दूर हो जाता है. बर्फ त्वचा के ph लेवल को बैलेंस में रखने में सहायक होता है. 

3- बर्फ के टुकड़े से त्वचा की मसाज करने से आपकी पिंपल्स और एक्ने की समस्या भी दूर हो जाती है. इस बात का ध्यान रखें को  कभी भी बर्फ को सीधे अपनी त्वचा पर ना लगाएं. इसे हमेशा पतले कपडे में लपेट कर इस्तेमाल करें.

Back to top button