जानिए: आपके अकाउंट से कितना कमाती है फेसबुक?

facebook-logo_mediumई दिल्ली (25 सितंबर): क्या आपको पता है कि आपके फेसबुक अकाउंट से कंपनी को कितने की कमाई होती है? करीब 13 डॉलर, यह बात सोशल नेटवर्किंग साइट को इस साल विज्ञापन से हुई आय के विश्लेषण में सामने आई।

शोध कंपनी eMarketer के आंकड़ों के मुताबिक, ‘करीब डेढ़ अरब यूजर्स वाले फेसबुक को वैश्विक स्तर पर विज्ञापन आय के रूप में हर अकाउंट से 12.76 डॉलर की कमाई होती है, जबकि अमेरिका में हर अकाउंट से करीब 48.76 डॉलर की कमाई होती है।’ कंपनी ने सभी सोशल नेटवर्किंग को विज्ञापन से हुई कमाई में फेसबुक की 65 फीसदी हिस्सेदारी रहने की उम्मीद जताई।

फेसबुक को इस साल विज्ञापन से करीब 16.3 अरब डॉलर की आय होने का अनुमान है, जो 2014 में हुई 11.5 अरब डॉलर आय से 41 फीसदी अधिक है। दूसरी प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को इस साल दुनियाभर में हर यूजर से 7.75 डॉलर और अमेरिका के हर यूजर से 24.48 डॉलर की आय होने का अनुमान है। ट्विटर यूजर्स की संख्या 31.6 करोड़ है। eMarketer के मुताबिक, ट्विटर को 2015 में दो अरब डॉलर विज्ञापन आय होने का अनुमान है।

 
 
 
Back to top button