जलशक्ति मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह ने कोरोना को दी मात

लखनऊ। प्रदेश में जहां एक के बाद एक कई मंत्री और वरिष्ठ नेता कोरोना की जद में आ रहे हैं। वहीं इलाज के बाद उनके स्वस्थ होने का भी सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह अब कोरोना का मात देने में सफल हुए हैं। वह कु​छ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। डॉ. महेन्द सिंह ने मंगलवार को स्वयं इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रभु की कृपा और आप सब के आशीर्वाद व स्नेह से आज मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य अब बेहतर है, चिकित्सको के परामार्श का अनुसरण करते हुए अभी कुछ समय तक होम आइसोलेशन में रहूंगा। आपके द्वारा जो शुभकामनाएं दी गई उस के लिए आपका हार्दिक आभार।
डॉ. महेंद्र सिंह बीती 02 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती किया गया। डॉ. महेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमण काल में भी बेहद सक्रिय रहे हैं। उन्होंने राज्य के कई बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के साथ समस्या से जूझ रहे लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों को उसके निस्तारण के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 02 अगस्त को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। चिकित्सकों की सलाह पर वह वर्तमान में अपने आवास पर घरेलू एकांतवास में थे। इसके बाद 15 अगस्त को उनी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चिकित्सकों के परामार्श का अनुसरण करते हुए अभी कुछ समय तक वह भी होम आइसोलेशन में ही हैं।

Back to top button